Money Knowledge in Hindi.

24 May 2020

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in Hindi | PMSBY in Hindi



सुरक्षा हमेशा से मानव जीवन में प्राथमिकता पर रहा है | आदि कल से लेकर वर्त्तमान समय तक मानव सुरक्षित रहने के लिए हर एक उपाय को अपनाते आरहा है | चाहे वह व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामुदायिक, या फिर देश की सुरक्षा की बात हो, हम प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते है | घर हो या बाहर, जिंदिगी दुर्घटनाओ से भरा पड़ा है | हमारे भरपूर कशिश के बावजूद कभी कभार दुर्घटनाओ को टालने में हम असमर्थ रहते है और दुर्घटना हमें अपना शिकार बना लेती है |

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana


हर चीज हमारे हाथ में नहीं होती है, पर कुछ चीजे जरुर हमारे हाथ में होती है उनमे से एक है बीमा | बीमा से हम अनहोनियों को टाल तो नहीं सकते पर जोखिमो को अवश्य कम कर सकते है | अर्थात कुछ हद तक आर्थिक क्षति को पूर्ति करने में सफल होते है |

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 


यह भारत सरकार द्वारा संचालित बहुत ही कम प्रीमियम पर भारत के नागरिकों को दिए जाने वाला दुर्घटना बीमा ( Accidental insurance ) है | इस Bima Yojana का प्रमुख्य उदेश्य गरीव परिवार के सदस्यों का दुर्घटनाग्रस्त होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में आर्थिक मदद करना |

चलिए इस महत्पूर्ण योजना संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करें | इस लेख में हम इस योजना से जुड़ने की आहर्ता, प्रीमियम, कवरेज, टर्म तथा योजना के लाभ के विषय में चर्चा करेंगे |

What is PMSBY ? प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है


भारत सरकार ने वर्ष 2015 में भारत के नागरिकों के लिये इस दुर्घटना बीमा योजना को प्रारंभ किया | देश के ग्रामीण इलाकों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, जो बीमा से लगभग अनछुता है, को जीवन बीमा से जोड़ना इस योजना का मुख्य लक्ष है | कम प्रीमियम पर देश के नागरिक दो लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ इस योजना के माध्यम ले सकते है |


Who is eligible for PMSBY? इस योजना से जुड़ने की पात्रताएं |


  1. उम्र – 18 वर्ष से 70 वर्ष
  2. मान्यता प्राप्त बैंक में बैंक खाता होना
  3. आधार संख्या होना
  4. NRIs भी इस योजना का लाभ ले  सकते है


Premiumवार्षिक प्रीमियम |


  1. मात्र 12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर इस योजना से जुड़ सकते है | प्रीमियम की राशी आपके सेविंग बैंक खाते से काट ली जाती है |
  2. पालिसी अवधि – 1 जून से 31 मई | Renewal premium का प्रति वर्ष भुगतान करने पर अपने उम्र के 70 वर्ष तक इस योजना का लाभ लिया जा सकता है |
  3. Auto debit के माध्यम से प्रति वर्ष आपके सेविंग बैंक खाते से 25 से 31 मई के बीच प्रीमियम की renewal राशी कट जाती है |
  4. Auto debit के लिए आपको बैंक में सहमती पत्र देना पड़ता है जो अक्सर policy चालू करने के समय ही बैंक वाले आप से ले लेते है |


 Bima Coverage – बीमा कवरेज


  1. 12 रूपये के प्रीमियम पर दो लाख रूपये के  कवरेज इस योजना से मिलता है | दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण रूप से अपाहिज होने पर दो लाख की राशी तथा अर्ध अपाहिज होने पर एक लाख की राशी बीमा कंपनी द्वारा दिया जाता है |
  2. मृत्यु –  दुर्घटना में बीमाधरी की मृत्यु होने पर नॉमिनी को दो लाख की राशी मिलता है |
  3. पूर्ण अपाहिज  - दुर्घटना में दोनों हाथ या दोनों पैर या दोनों आँख की पूर्ण क्षति अथवा इनके कभी न उपयोग करने लायक हो जाना अथवा एक आँख तथा एक हाथ या एक पैर के क्षति के स्थिति में दो लाख की बीमा राशी प्राप्त होता है |
  4. अर्ध अपाहिज  - दुर्घटना में एक पैर या एक हाथ या एक आँख की क्षति या इनके अनुपयोग के लायक हो जाने के स्थिति में एक लाख की बीमा राशी प्राप्त होता है |


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से कैसे जुड़े? How to join Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana ?


आपका जिस बैंक में वचत खाता है, वंहा जाकर pmsby के form, auto debit हेतु सहमती पत्र भर कर  तथा साथ में  आधार कार्ड के फोटोकॉपी संलग्न कर जमा करें | ध्यान रखने योग्य बात है कि आपका आधार आपके बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए | आधार में दर्ज जन्म तिथि ही पोलिसी के लिए मान्य जन्म तिथि हो जायेगा |
अगर आपके खाते में Net Banking की सुविधा है तो आप सीधे Net Banking के माध्यम से बैंक जाये बगैर इस योजना का लाभ ले सकते है |


प्रमुख दुर्घटनाएं जो कवरेज में शामिल नहीं है |


जानबूझकर अपने आप को चोट पहुँचाना , आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास, नशे की लत या नशे में  आत्महत्या का प्रयास, आपराधिक इरादे के साथ या बिना किसी अपराधिक इरादे से कानून के उल्लंघन में किए गए अधिनियम से उत्पन्न कोई भी नुकसान |

Important Term and conditions ( पालिसी के मुख्य नियम एवं शर्ते )


  1. यदि किसी ग्राहक के पास एक अधिक बैंकों में बचत खाते हैं, तो केवल एक खाते से पीएमएसबीवाई पालिसी जारी की जाएगी। यदि ऐसी कई पालिसीयां मौजूद हैं, तो ऐसी पॉलिसियों के प्रीमियम ग्राहक के संबंधित खाते में वापस कर दिया जाएगा और ऐसे अतिरिक्त पालिसी अनुरोधों के लिए कोई दावा नहीं किया जाएगा। बीमा कवर खाते से प्रीमियम डेबिट की तारीख से शुरू होगा |
  2. ग्राहक को पॉलिसी के प्रारंभ होने के बाद, अर्थात 1 जून के बाद किसी भी समय जुड़ने पर भी पूर्ण वार्षिक प्रीमियम देना होगा।
  3. योजना में सदस्यता तब तक बरक़रार रहेगी, जब तक कि वार्षिक renewal प्रीमियम तिथि के अनुसार 70 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक देय होगा |
  4. ग्राहक द्वारा प्रदान की गई कोई भी जानकारी असत्य पाई जाती है, तो इस योजना की सदस्यता को योजना में शामिल होने की तारीख से रद्द माना जाएगा और उसके संबंध में भुगतान किया गया सभी प्रीमियम जब्त किया जाएगा |
  5. 12 रुपये का नवीकरण प्रीमियम (जीएसटी सहित) प्रत्येक वर्ष के 25 मई से 31 मई के बीच बचत खाते से ऑटो डेबिट किया जाएगा। ऑटो नवीनीकरण को रद्द करने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को वर्ष के 30 अप्रैल से पहले इस तरह का अनुरोध प्रस्तुत करना होगा। योजना के मानदंडों के अनुसार बीमित व्यक्ति की पात्र आयु तक नवीकरण प्रीमियम में ऑटो डेबिट के माध्यम से कटौती की जाएगी।


पालिसी की समाप्ति


  1. आपके ईच्छा पर बैंक पालिसी को बंद कर सकते है, अगर आप ऐसा बैंक को लिखित रूप से देते है |
  2. अगर आप के खाते में renewal प्रीमियम (12 रु०) हेतु न्यूनतम राशी निर्धारित तिथि तक उपलब्ध न हो, योजना के सदयस्ता से आप बाहर हो सकते है |
  3. आपके द्वारा दिए गये जानकारी असत्य पाये जाने पर भी आपका सदयस्ता समाप्त किया जा सकता है |


निष्कर्ष (Conclusion)


बीमा हमे दुर्घटना के समय आर्थिक सहायता देता है | आर्थिक रूप से असमर्थ लोग आज भी बीमा के पहुँच से बहार, इस स्थिति में Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana गरिवों के लिए राम बाण की तरह काम कर रहा है | इतने कम प्रीमियम पर शायद ही कोई सुरक्षा बीमा उपलब्ध है | अतः सभी को इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए |





No comments:

Post a Comment