Money Knowledge in Hindi.

25 May 2020

How to Pay LIC Premium Online | LIC के प्रीमियम ऑनलाइन कैसे भुगतान करें |


                        
Pay Lic Premium Online | LIC के branch office जाकर lic preimium जमा करना समय व्यर्थ करने के साथ साथ एक थकावटपूर्ण कार्य भी है | Lic काउंटर पर लम्बी लाइन, रास्ते की ट्रैफिक जैम आदि प्रीमियम जमा करने के काम को और अधिक तनावपूर्ण बना देता है |

 कभी कभी आप अपने प्रीमियम की राशी अनपे lic एजेंट को देते है और एजेंट काउंटर पर जा कर जमा कर आते है | पर आपके एजेंट यह काम तुरंत नहीं करते है | वह कई दिन बाद जाते है और प्रीमियम जमा करते है | जब तक प्रीमियम जमा नहीं हो जाता आपके मन में दुबिधा रह जाता है | क्या आप जानते है इस online के युग में आप घर बैठे मिनिटों में अपना पालिसी के प्रीमियम आसानी से  जमा कर सकते है |

How to Pay LIC Premium Online | LIC Premium Online bhugtan kaise kare |

अतः किस तरह LIC Premium Online Pay करें ( How to pay Lic premium online ), इस पर मैं आपको बिस्तारपूर्वक step by step process बताने जा रहा हु |

आप Lic premium online दो माध्यमों से भुगतान कर सकते है | प्रथम Lic App से , दूसरा Lic के website से |

Lic एप के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान कैसे करे ? How pay lic premium online through app ?

Step – 1

सबसे पहले आप Google play store पर जाये और वंहा से LIC all in one app ( LIC Customer app ) डाउनलोड करके इनस्टॉल करले |


LIC Customer app



Step – 2

एप को ओपन करे तथा New user Registration बटन पर क्लिक करे |



LIC all in one app



Step – 3


New user Registration बटन पर क्लिक करने पर निम्न प्रकार का एक फॉर्म खुलेगा |


How pay lic premium online through app



सबसे पहले अपना पालिसी न० डाले | अगर आपका Lic में  एक से अधिक पालिसी है, तो कोई एक पालिसी न०डाल सकते है | पालिसी न० डालने के बाद उस पालिसी का प्रीमियम बिना टेक्स का डाले |

 जैसे मान लेते आपका पालिसी का क़िस्त 3550 रुपये है तथा टेक्स के साथ 3600 रुपये है तो आपको 3550  डालना है | इसका जानकारी आपके पास उपलब्ध रसीद से मिल सकता है |  अपना जन्म तिथि वही डाले जो पालिसी सर्टिफिकेट में  दर्ज है | लिंग, मोबाइल न० ( अगर पहले से ही मोबाइल न० lic में registered है तो registered मोबाइल न० ही डाले अन्यथा आपका कोई भी मोबाईल न० डाल सकते है ) फिर ईमेल तथा PAN डाले | रजिस्ट्रेशन के समय PAN डालना अनिवार्य नहीं , बाद में भी uptade कर सकते है | अंत में वर्गाकार  बटन पर टिक का sign लगाकर Proceed बटन पर क्लिक करें | 


Step – 4


Proceed बटन दबाने के बाद एक नया पेज खुलेगा  जिसमे आपको user name तथा  password का सिलेक्शन करना है और मोबाइल में भेजे गये OTP को डालकर पेज को आगे proceed करना है | अब आपका registration process कम्पलीट हो चूका


Step – 5

फिर से Lic Customer app को ओपने करे और Registered User बटन पर क्लिक करे | Registered User बटन  पर क्लिक करने के बाद Login का एक पेज खुलेगा, जंहा user Id, password तथा Date of Birth डालकर Sign In करले |


How pay lic premium online through app


Step – 6

अब आप Online payments बटन पर क्लिक करें | एक नया पेज खुलेगा| Renewal Premium / Revival बटन पर क्लिक कर तथा पालिसी नम्बर सेलेक्ट कर Check & Pay बटन पर क्लिक भुगतान के आगे की प्रक्रिया पूरा करें |


How to pay Lic premium onlineHow to pay Lic premium online


नोट - Internet Banking / Debit cards / Credit cards से भुगतान के लिए  Payment gateway में Bill Desk  का चयन करे तथा BHIM / UPI से भुगतान के लिए  के लिए  Standard Chartered का चयन करे |


Pay lic premium without registration by LIC PayDirect App


Pay LIC Premium Online के लिए आप एप में बिना registration के भी lic premium का भुगतान कर सकते है | यह online प्रीमियम भुगतान करने का एक  आसान तरीका है | इसके लिए Google Playstore  में जाकर LIC PayDirectApp डाउनलोड करलें |

Step – 1

एप को ओपन कर proceed बटन दवाये| Pay Direct भाग में please select वाले बटन से Renewal Premium / Revival को चुनकर done कर दें |


LIC PayDirect App


Step – 2

Proceed बटन दबाएँ | अब customer validation वाले पेज में निम्न सूचना भरें |


  • Pay lic premium without registration



  1. Policy Number  
  2. Installment Premium without tax
  3.  Date of Birth ( पोलिसी सर्टिफिकेट में दर्ज जन्म तिथि )
  4.   Emai Id
  5.  Mobile Number

इन सारे सूचनाएं भर कर submit बटन पर क्लिक करें तथा I Agree टैब सेलेक्ट कर पुनः submit बटन दबाये |

Step – 3

Premium Particulars का एक नया पेज खुलेगा, अगर आप अन्य पालिसी के प्रीमियम भी भुगतान करना चाहते है तो Add more Policies for Premium Payment भाग में policy number तथा  Instalment Premium without tax भर कर Add to list बटन पर क्लिक करे  | अन्यथा नीचे के Proceed बटन दबाये |

Step – 4

Proceed बटन दबाने के बाद Check & Pay टैब पर क्लिक कर Bill Desk के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें |

नोट - Internet Banking / Debit cards / Credit cards से भुगतान के लिए  Payment gateway में Bill Desk  का चयन करे तथा BHIM / UPI से भुगतान के लिए  के लिए  Standard Chartered का चयन कर |


इस प्रकार Pay LIC  Premium Online की प्रक्रिया पूरा होने एवं प्रीमियम का भुगतान  हो जाने पर आप के Email में प्रीमियम भुगतान का रिसीप्ट lic द्वारा भेज दिया जाता है, जंहा से आप डाउनलोड कर सकते है |


1 comment: